Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Pitch Report : भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बहुत ही ज्यादा हैं। जिसमें गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट में स्थित स्टेडियम का एक खास प्रभाव रहा है।
राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम है, जिसकी नींव साल 2004 में पड़ी। जिसके बाद ये स्टेडियम 2009 में बनकर तैयार हो गया। इसके बाद यहां पर तीनों ही फॉर्मेट के मैच खेले जा चुके हैं।
यहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन होता है। यहां पर एक एंड की ओर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड जैसी गैलरी भी है, जो इस स्टेडियम की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
Niranjan Shah Stadium, Rajkot
Also knows as | Khandheri Cricket Stadium |
Established | 2009 |
Capacity | 28,000 |
Flood Lights | Yes |
Home Teams | Saurashtra |
Pitch | Grass |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट एक नजर में…
Jamnagar Cricket Stadium: भारत के सबसे लोकप्रिय राज्य में से एक गुजरात के जामनगर या सौराष्ट्र क्षेत्र में राजकोट शहर में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम स्थित है। ये स्टेडियम 30 एकड़ क्षेत्र में साल 2004 में बनना शुरू हुआ। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में स्टेडियम का काम पूरा हुआ और साल 2008 में ये स्टेडियम बनकर तैयार हुआ।
शुरुआत में इस स्टेडियम को खंडेरी क्रिकेट स्टेडियम (Khandheri Cricket Stadium) के नाम से जाना जाता था। इस मैदान में उस वक्त रणजी टूर्नामेंट के साथ शुरुआत हुई और आखिरकार यहां पर पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच शुरू होने में काफी समय लग गया और इस स्टेडियम में पहला मैच साल 11 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच के साथ हुआ।
Rajkot Cricket Stadium Records: इसके बाद इसी साल के अंत में यहां पर पहला टी20 मैच भी खेला गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।
Rajkot Cricket Stadium Seating Capacity: राजकोट के इस स्टेडियम में 28 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। तो वहीं यहां पर छोर की बात करें तो एक पैवेलियन एंड है तो दूसरा वीवीएस लक्ष्मण एंड है।
Niranjan Shah Cricket Stadium Rajkot Pitch Report in Hindi
Rajkot Pitch Report in Hindi: भारत में ज्यादातर स्टेडियम सपाट पिच वाले हैं, जहां रनों का अंबार लगते देखा गया है, वैसे ही राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का पिच भी है। इस पिच पर खूब रन बनते देखे गए हैं। जहां गेंदबाजों के लिए निराशा के सिवाय कुछ नहीं है।
Khandheri Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: इस पर पर तीनों ही फॉर्मेट में रनों की बारिश होती है। गेंद पिच पर बिल्कुल भी मूवमेंट हासिल नहीं करती है। स्पिनर्स यहां गेंद पुरानी होने और पिच टूटने पर कुछ मदद जरूर हासिल करते हैं। लेकिन तेज गेंदबाजों की बहुत ही ज्यादा धुनाई होती है।
Niranjan Shah Cricket Stadium Pitch Report Today in Hindi: पिच पर टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में 649 रन हाईएस्ट स्कोर है, तो वहीं वनडे में यहां 340 रन और टी20 में 228 रन हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिच पर रनों का सैलाब नजर आता है। यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल नहीं रहा है। लेकिन कुछ मौकों पर लक्ष्य का बचाव भी किया गया है।
Saurashtra Cricket Association Stadium Rajkot Weather Report
भारत के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित गुजरात के मौसम मिला-जुला रहता है। यहां के शहर राजकोट के मौसम की बात करें तो यहां के मौसम के हिसाब से सर्दी, गर्मी और बारिश होती है। गर्मियों में जबरदस्त गर्मी होती है, तो वहीं सर्दियों में सर्दी के तेवर कुछ ज्यादा ही होते हैं। लेकिन मौसम के हिसाब से यहां का पिच व्यवहार नहीं करता बल्कि इस पिच पर अक्सर ही गेंदबाजों की जमकर कुटाई होती है।
यहां पर औसतन तापमान 27.7 डिग्री सेल्शियस रहता है। यहां न्यूनतम औसतन तापमान 19 डिग्री सेल्शियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्शियस रहता है। लेकिन मौसम का पिच पर कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आता है।