Maharashtra Cricket Association Stadium Pune Pitch Report in Hindi

Maharashtra Cricket Association Stadium Pune Pitch Report:  भारत में क्रिकेट का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि यहां किसी राज्य में 2 या 3 बड़े क्रिकेट स्टेडियम देखने को मिल जाते हैं। इसी तरह सबसे ज्यादा क्रिकेटर्स देने वाले राज्य में शुमार महाराष्ट्र में भी कईं इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें एक पुणे में स्थित है। पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्णाण 2012 में हुआ, जिसके बाद यहां कईं मैच खेले जा चुके हैं।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे एक नजर में…

भारत में सबसे बड़े राज्य में से एक महाराष्ट्र में जब क्रिकेट स्टेडियम की बात आती है, तो यहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की चर्चा होती है। लेकिन साल 2012 में मुंबई से करीब 152 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुणे में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्णाम कार्य शुरू हुआ। यहां उस वक्त के बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार की कोशिश से महाराष्ट्र का तीसरे इंटरनेशनल स्टेडियम की नींव रखी गई। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्मित इस स्टेडियम का निर्माण कार्य 2007 में शुरु हुआ, जिसके बाद करीब 5 वर्षो के बाद 2012 में पूरा हुआ।

पुणे में शहर से बाहर गहुंजे गांव में मुंबई-पूणे एक्सप्रेस वे पर स्थित इस स्टेडियम की डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार सर माइकल हॉपकिंस ने तैयार की। इस स्टेडियम में कुछ अत्याधुनिक व्यवस्थाएं हैं। जिसमें यहां बारिश के पानी की निकासी की अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां पर 80 के करीब हाई प्रोफाइल वातानुकूलित कॉर्पोरेट बॉक्स भी हैं। साथ ही स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और स्पा जैसी व्यवस्था भी हैं।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यानी एमसीए स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच 20 दिसंबर 2012 को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20आई फॉर्मेट में खेला गया। इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता की बात करें तो यहां एक साथ करीब 37 हजार दर्शक बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं। जो अब तक कईं इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के आयोजन का गवाह बन चुका है। इसके दोनों छोर की बात करें तो यहां एक तरफ पैवेलियन एंड है, तो दूसरा हिल एंड नाम से है। इस स्टेडियम में बाउन्ड्री लैंथ की बात करें तो यहां 65 से 67 मीटर के बीच है। इस स्टेडियम को सुब्रत रॉय सहारा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है।

Maharashtra Cricket Association Stadium Pune Pitch Report

Pune Cricket Stadium Pitch Report: पुणे में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के पिच की बात यहां सबसे अहम हो जाती है। यहां की पिच के मिजाज की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। यहां पिच ठोस होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और बल्लेबाज इस पर अच्छे से शॉट खेल सकता है। बाउन्ड्री लाइन भी ज्यादा बड़ी नहीं होने से यहां रनों का अंबार लगता है। इस सतह पर बल्लेबाजी बिल्कुल आसान है, तो वहीं गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है।

Pune Cricket Stadium Pitch Report Batting or Bowling: शुरुआत से ही यहां बल्लेबाज हावी रहते हैं, लेकिन बीच के ओवर्स में गेंद जब अपनी चमक खोती है और पिच पर कुछ क्रेक्स आते हैं, तो यहां फिरकी गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। लेकिन ज्यादातर यहां हमेशा ही बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहा है। यहां वनडे में औसतन पहली पारी का स्कोर 307 रन रहा है, तो वहीं टी20 में पहली पारी का औसतन स्कोर 166 रन रहा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पिच बैटिंग के लिए काफी आसान है।